आईटीआई ( ITI ) क्या है ! पूरी जानकारी 10th or 12th Students के बाद आईटीआई कैसे कर सकते हैं ?

आईटीआई क्या है ? what is iti in hindi 

दोस्तों अगर आप कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी जरूर पढ़ें दोस्तों आपको यहां पर हम बताएंगे की आईटीआई क्या होता है ?  आईटीआई हम 10th और 12th बाद कैसे कर सकते हैं और आईटीआई करने से हमें क्या फायदा है तो चलिए शुरू करते हैं आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी-

दोस्तों, आज के समय में ITI एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, इसे करने के बाद, आपको तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा ताकि आप अपने दिलचस्प क्षेत्र में अध्ययन कर सकें और सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकें। आईटीआई को हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ” कहा जाता है और इस का फुल फॉर्म   ” Industrial Training Institute ”  होता है |

आईटीआई कोर्स कितने समय का होता है ?

आईटीआई को आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं ! दोस्तों आपको आईटीआई कोर्स पूरी करने में 1 साल या 2 साल का समय लगता है ! आपको बता दें, कि आईटीआई में दो प्रकार के ट्रेड Trade होते हैं 1 साल का और 2 साल का आप अपने इच्छा अनुसार ट्रेड का चयन कर सकते हैं ! आईटीआई के ज्यादातर ट्रेड 2 साल के होते हैं ,

आईटीआई के 2 साल के ट्रेड का लिस्ट 2 Year Trade

  • ELECTRICIAN
  • FITTER
  • WIREMAN
  • TURNER
  • MACHINIST
  • DRAUGHTSMAN CIVIL
  • DRAUGHTSMAN MECHNICAL
  • ELECTRONICS MECHANIC
  • MECHANIC MOTOR VEHICLE
  • ICTSM
  • LIFT AND ESCALATOR MECHANIC
  • MECHANIC AGRICULTURE MACHINE

 

आईटीआई के 1 साल के ट्रेड का लिस्ट 1 Year Trade

  • SURVEYOR
  • PLUMBER
  • WELDER
  • DIESEL MECHANIC
  • TRACTOR MECHANIC
  • FOUNDRYMAN
  • Digital Photographer

कितने उम्र तक आईटीआई कर सकते हैं ?

आईटीआई कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई है ! जिसमें न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक, आप आईटीआई में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं ! 

आईटीआई कोर्स करने में कितना फीस लगेगा ?

दोस्तों अगर आप भी आईटीआई में एडमिशन पाने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको बता दें कि आईटीआई में एडमिशन आप दो तरह के कॉलेज में ले सकते हैं । पहला सरकारी कॉलेज जिसके लिए राज्य में प्रवेश परीक्षा होती है ! प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं ! और दूसरा प्राइवेट कॉलेज दोस्तों प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है ! आप सीधे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। एडमिशन पाने के लिए आपको  25 से 30 हजार रुपया कॉलेज लेता है ! और सरकारी कॉलेज में आपको फ्री में एडमिशन मिल जाती हैं !

आईटीआई करने के बाद नौकरी कहां पर मिलती है ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आईटीआई कोर्स पूरी होने के बाद हमें नौकरी कहां पर मिलती हैं तो दोस्तों आपको बता दें। कि आईटीआई करने के बाद आप सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब कर सकते हैं ।भारत की बहुत सारी कंपनी आईटीआई पास छात्रों के लिए वैकेंसी निकालती हैं आप अप्लाई कर के जॉब कर सकते हैं या भारतीय रेलवे में आप रेलवे ड्राइवर , ट्रैक मैन इस तरह के जॉब रेलवे में भी पा सकते हैं। या आप सीधे प्राइवेट कंपनी में भी जॉब करके अच्छी सैलरी पा सकते हैं  !

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें ?

दोस्तों अगर आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की आईटीआई में अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो भारत के प्रत्येक राज्य सरकार के द्वारा आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है तो आप उस प्रवेश परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त करके सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं । यह अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं ला पाते हैं या आप प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं ले पाते हैं तो आप सीधे प्राइवेट कॉलेज में अपना एडमिशन करा सकते हैं और आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं !


Comments are closed.